जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के स्टेशन रोड स्थित दुर्गा ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लगी है. आग इतनी भयावह है कि आसपास क्षेत्र में पूरा आसमान धुंआ-धुंआ हो गया है.चाम्पा थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद पुलिस बल मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने दमकल की 3 गाड़ी भी लगी हुई है. आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है.
फिलहाल, अभी आगजनी की वजह का पता नहीं चला है, वहीं नुकसान का पुख्ता आकलन नहीं हो सका है. हालांकि, इस आगजनी की घटना से दुकान संचालक को बड़ा नुकसान हुआ है.