नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में खेलने उतरेगी। भारत को टेस्ट सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा के चोटिल होने पर जोरदार झटका लगा। अब खबर है कि वह वनडे सीरीज से भी वह बाहर हो सकते हैं। बतौर वनडे कप्तान पहली बार वह फुलटाइम टीम के साथ उतरने वाले थे, लेकिन यह मुश्किल लग रहा है।
भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज में पहली बार फुलटाइम कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरने के लिए रोहित को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, उनकी चोट गंभीर है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज में वापसी मुमकिन नहीं लग रही। उनकी जगह वनडे टीम की कमान टाप फार्म में चल रहे केएल राहुल को दी जा सकती है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित की गैरहाजरी में राहुल को उप कप्तान बनाया गया था।
केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान
वनडे सीरीज में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19, 21 और 23 जनवरी को मुकाबला खेलना है। हाल में चयनकर्ताओं ने रोहित को विराट की जगह पर भारत के वनडे टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया था। टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने पर विवाद भी हुआ।
साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली ने बयान देकर विवाद को हवा भी दे दी थी। अब रोहित की गैरमौजूदगी में वह टीम की कमान तो नहीं संभालेंगे ऐसे में राहुल ही सबसे बेहतर विकल्प है। आइपीएल में पंजाब किंग्स के लिए वह टी20 में टीम की कमान संभाल चुके हैं।