उस वक्त ऐसा लगा मैंने अपना दायां हाथ खो दिया, मुमताज की शादी से टूट गया था राजेश खन्ना का दिल, हिट थी पर्दे पर दोनों की जोड़ी

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। फिल्म ‘अराधना’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले राजेश खन्ना की जोड़ी पर्दे पर सबसे ज्यादा मुमताज के साथ पसंद की जाती थी। दोनों जब भी फिल्म में साथ नजर आए, उनकी उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था। दोनों की केमिस्ट्री ऐसी थी कि राजेश खन्ना भी मुमताज को अपना दायां हाथ मानने लगे थे, लेकिन जब एक्ट्रेस की शादी हुई तो काका का दिल टूट गया था।



दरअसल, मुमताज ने मशहूर एनआरआई बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया था और पति संग लंदन में रहने लगी थीं। ऐसे में राजेश खन्ना को लगने लगा था कि उन्होंने अपना दायां हाथ खो दिया है। इस बात का खुलासा खुद मुमताज ने अपने इंटरव्यू में किया था।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

मुमताज ने याहू को दिए इंटरव्यू में काका के बारे में बात करते हुए कहा था, “काका ने एक बार कहा था, ‘जब मुमताज ने इंडस्ट्री छोड़ी तो मुझे लगा कि मैंने अपना दायां हाथ खो दिया है।’ हम ऑनस्क्रीन हिट कपल बन चुके थे। मुझे भी उन दिनों मेरे काम के लिए अच्छी कीमत मिलती थी, एक फिल्म के लिए करीब 8 लाख रुपये जो कि आज करोड़ों के बराबर है।”

मुमताज ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “लेकिन मेरी मां चाहती थीं कि मेरी जल्दी से शादी हो जाए। 24 वर्ष की उम्र में मयूर के साथ मेरी शादी फिक्स कर दी गई थी। 26 वर्ष की उम्र में मेरी शादी हो गई। लेकिन जब काका बीमार पड़े तो मैं उन्हें देखने गई थी। वह मुझे देखकर काफी खुश हुए थे। डिंपी भी वहीं पर मौजूद थी।”

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

मुमताज की दोस्ती ऐसी थी कि अगर एक्ट्रेस किसी दूसरे हीरो के साथ फिल्म साइन कर लें तो वह नाराज हो जाते थे। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा था, “वह मुझसे केवल तब ही नाराज होते थे, जब मैं दूसरे हीरो के साथ फिल्में साइन करती थी।” इससे इतर एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जैसे शादी के लिए लड़का लड़की के गुण मिलाए जाते हैं, वैसे फिल्मों के लिए उनके और काका के सितारे मिलाए जाते थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!