सूने मकान में चोरों ने फिर बोला धावा, नगद और जेवरात समेत 2 लाख की चोरी, बार-बार चोरी की घटना से उठे सवाल

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर में एक बार फिर सूने मकान का ताला टूटा है और चोरों ने नगद समेत करीब 2 लाख माल पार कर दिया है. जांजगीर की केनाल सिटी कालोनी के सोनू राठौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सूने घर में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी हुई है और नगद समेत सोने-चांदी के जेवर की चोरी की है.


घर की आलमारी के लाकर को तोड़कर चोरी की गई है. चोरों ने पूजा स्थल के सिक्कों की भी चोरी की है, वहीं घर में रखे लैपटॉप, एलईडी टीवी की चोरी नहीं की. चोरों ने नगद और जेवरातों पर ही हाथ साफ किया है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading size=”16″]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/PEceUcuXjN0″ title=”इन्हें भी देखे…”]
आपको बता दें, जिला मुख्यालय में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. सूने घरों को अधिक निशाना बनाया जा रहा है. टीआई विनोद मंडावी का कहना है कि रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है और मुखबिर लगाया गया है.
[su_heading size=”16″]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/d1A2R1NRWBM” title=”इन्हें भी देखें…”]



इसे भी पढ़े -  Janjgir FIR : मुख्य मार्ग पर साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम करने के मामले में कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप, बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य, सरपंच समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया

error: Content is protected !!