पत्रकारिता विवि रायपुर के कुलपति बने बलदेव भाई शर्मा

रायपुर. राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे विवि को नया कुलपति मिल गया है और बलदेव भाई शर्मा को कुलपति नियुक्त किया गया है. श्री शर्मा, लंबे समय से पत्रकारिता करते रहे. अभी वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विभाग से जुड़े हुए हैं. स्वदेश रायपुर में भी वे संपादक रह चुके हैं. ग्वालियर स्वदेश के अलावा चंडीगढ़ भास्कर, अमर उजाला, नेशनल दुनिया, पांचजन्य में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं. नेशनल बुक ट्रस्ट आफ इंडिया, नई दिल्ली के अध्यक्ष भी रहे हैं. वे आरएसएस भी जुड़े रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता विवि में तत्कालीन कुलपति परमार को हटाये जाने के बाद से कुलपति की नियुक्ति का मसला काफी समय से विवादित बना हुआ था, इसलिए पद रिक्त था.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : अंग्रेजी शराब और बियर का परिवहन करने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!