BIG NEWS : जांजगीर. बलौदा क्षेत्र में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, 10 घण्टे से आक्रोशित लोग सड़क पर जमे, प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौके पर, चक्काजाम और तनाव जारी…

जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के कोरबी गांव में युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने कोरबी-बिरगहनी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है. पिछले 10 घण्टे से चक्काजाम जारी है और मौके पर जांजगीर एसडीएम, एसडीओपी, बलौदा तहसीलदार, थाना प्रभारी मौजूद हैं. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन अभी मौके पर तनाव है और चक्काजाम है.ग्राम कोरबी निवासी हरप्रसाद जांगड़े का पुत्र अनिकेत जांगड़े ( 20 वर्ष ) मंगलवार की रात 11 बजे बिलासपुर से आकर खाना खाकर सोने चला गया. सुबह परिजन ने देखा कि अनिकेत घर पर नहीं है तो उन्होंने आसपास उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला तो वे बलौदा थाना पहुंचे. थाना में उन्हें बताया गया कि एक युवक को रात में डायल 112 ने गंभीर हालत में कोरबी से रात 3 बजे सीएचसी बलौदा लाया था, जिसकी मौत हो गई है. यह सुनकर परिजन सीएचसी बलौदा पहुंचे तो मृत युवक अनिकेत ही निकला. परिजन ने पुलिस से पूछा कि 112 को सूचना किसने दी तो इसका जवाब पुलिस से नहीं मिला.



इसके बाद परिजन, वापस कोरबी पहुंचे और घर के सामने सड़क में देखा तो वहां खून बहा था, लेकिन किसी ने पानी से धो दिया था. फिर ग्रामीणों ने कोरबी-बिरगहनी मार्ग पर, युवक के घर के सामने चक्काजाम कर दिया. सूचना पर तहसीलदार अखिलेश विश्वकर्मा, किशन मिश्रा, थाना प्रभारी विवेक पांडेय मौके पर पहुंचे. यहां परिजन और ग्रामीणों ने उनसे यह पूछा कि डायल 112 को किसने सूचना दी.

पुलिस, बस्ती के अंदर से मृतक को ले गई और कोटवार या गांव के किसी को सूचना क्यों नहीं दी तथा सड़क पर बहे खून को किसने और क्यों, पानी से धोया ? इसका जवाब, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नहीं दे सके, जिसके बाद ग्रामीण चक्काजाम हटाने तैयार नहीं हुए. परिजन ने 50 लाख रूपए, सरकारी नौकरी तथा इस मार्ग में नो एंट्री लगाने की मांग भी रखी है.

फिलहाल, मौके पर तनाव है और जांजगीर से पुलिस बल को भी बुलाया गया है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और समझाइश देकर मामला शांत कराने की कोशिश की जा रही है.

error: Content is protected !!