जांजगीर. अड़भार पुलिस ने युवती का अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. अड़भार चौकी पुलिस ने युवती की अश्लील फोटो, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी युवक का नाम दुर्गेश्वर रात्रे है, जो अड़भार के वार्ड 1 का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल भी जब्त किया है.



पुलिस के मुताबिक, युवती ने अड़भार चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दुर्गेश्वर रात्रे ने मोबाइल में अश्लील फोटो, वीडियो रखा है, जिसे वह फेसबुक और वाट्सएप में वायरल कर रहा है. इस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 ( ख ) के तहत जुर्म दर्ज किया था और आज आरोपी दुर्गेश्वर रात्रे को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!