BIG NEWS : जांजगीर. दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया, भेजा गया जेल

जांजगीर-चांपा. अपराध क्रमांक 606/ 21 धारा 294, 506, 323, 498A भादवि थाना सिटी कोतवाली जांजगीर में प्रार्थी मोहित राम पिता स्वर्गीय नंदराम उम्र 60 साल मुरलीडीह थाना मूलमुला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी लड़की को उसके पति सुकृत लाल प्रधान पिता स्वर्गीय रामभरोस 36 वर्ष निवासी सीएसपीजीसीएल कॉलोनी बसंतपुर थाना सिटी कोतवाली जांजगीर द्वारा चरित्र शंका कर मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। दिनांक 28/ 11/ 2021 के शाम के समय भी पीड़िता के साथ मारपीट की गई है ।



सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।पुलिस अधीक्षक अभिषेक अभिषेक पल्लव (आई.पी.एस.) ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रा. पु. से.) एवं डीएसपी चंद्रशेखर परमा(रा. पु. से.) द्वारा महिला संबंधी मामलों की त्वरित निराकरण करने हिदायत दी गई. इस पर पुलिस टीम को आरोपी की पतासाजी हेतु उसके निवास रवाना किया गया था, जहां आरोपी सुकृत लाल प्रधान अपने घर पर मिला, जिसे आज 30/01/22 पुलिस द्वारा मामले में विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया.

error: Content is protected !!