सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगरदा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नगरदा पुलिस देहात भ्रमण में निकली थी. इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घोघरा गांव में सार्वजनिक स्थान पर दो युवक शराब पी रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने संज्ञान लिया और मुखबिर के बताए जगहपर दबिश दी, तभी घोघरा गांव में 2 व्यक्ति शराब पी रहे थे और पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति फरार हो गया. पुलिस ने दूसरे व्यक्ति बाबूलाल गोंड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी बाबूलाल गोंड़ के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36 च के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!