छत्तीसगढ़ : भूमिहीन कृषि मजदूरों को अब मिलेंगे 7 हजार रुपए, सीएम भूपेश बघेल ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाने की कही बात

रायपुर. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को अब 6 हजार के बजाए अब 7 हजार रुपए मिलेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि में बढ़ोत्तरी करने की बात कही है। दरअसल, आज इस योजना का शुभारंभ करते हुए राहुल गांधी ने इस योजना की राशि बढ़ाने की बात कही थी, जिसके बाद अब राज्य सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला लिया है।



इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को तीन किश्तों में प्रति वर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। राहुल ने इस अवसर पर योजना के तीन लाख 55 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त के रुप में दो हजार रुपए की राशि जारी की। इस योजना के लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!