BIG NEWS : जांजगीर. शिवरीनारायण क्षेत्र में तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत, चक्काजाम और तनाव, पुलिस मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के देवरी गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक अन्य युवक घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर तनाव है और आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है. मृतक दोनों युवक, देवरी गांव के बताए जा रहे हैं. फिलहाल, दोनों मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे के बाद घटनाकारित वाहन को लेकर ड्राइवर फरार हो गया है.



error: Content is protected !!