Rape Arrest : जांजगीर. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और अपहरण के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए जेल, पॉक्सो एक्ट के तहत भी हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और अपहरण करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त किया है, जिसके नेमप्लेट में जिलाध्यक्ष केंद्रीय मानवाधिकार परिषद युवा प्रकोष्ठ लिखा हुआ है.



पुलिस के मुताबिक, सिटी कोतवाली थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस बीच पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद किया और उससे पूछताछ में दुष्कर्म की बात भी सामने आई. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 376, 34 के तहत दर्राभाठा गांव के 2 आरोपी दिलीप उर्फ डब्बू धिरहि और प्रदीप रात्रे को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है.

error: Content is protected !!