Canal Water : जांजगीर. कलेक्टर ने जिले के सरपंचों से कहा : ग्रीष्म में निस्तारी के लिए नहरों के पानी से तालाबों का जल भराव करें

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने जिले के सरपंचों से कहा है कि वे आने वाले ग्रीष्म ऋतु के लिए पंचायत क्षेत्र के तालाबों को नहर के पानी से जलभराव सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों को ग्रीष्म में निस्तार के लिए पानी उपलब्ध हो सके।



जलसंसाधन विभाग द्वारा हसदेव बराज के दायी और बारी दोनों तट के नहरों से रबी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। कलेक्टर ने कहा है कि नहरों में जल प्रवाह का सभी सरपंच लाभ उठाएं और पंचायत के सभी तालाबों में पानी का पर्याप्त संचयन करें।

error: Content is protected !!