जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार में दुरपा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार, दीवार को तोड़ते हुए घर में घुस गई. घटना देर रात की है. कार में 3-4 लोग सवार थे. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
बाराद्वार थाने के टीआई तेजकुमार यादव ने बताया कि कार सवार बाराद्वार के हैं. घर में कार में घुसने के बाद घायलों को उनके परिजन, अस्पताल ले गए हैं. दीवार को तोड़ते हुए कार, घर में घुसी है. सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची थी और मामले में जांच की जा रही है.