रायपुर. रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. सभी ट्रेनें 8 मार्च तक रद्द रहेंगी. बताया जा रहा है कि तीसरी लाइन कनेक्टिविटी की वजह से ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर तक तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम चलेगा. तो आप भी इस रूट पर सफर करने वाले हैं, तो पहले यहां लिस्ट चेक कर लें…
02 और 04 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
04 और 06 मार्च को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
01 और 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस
03 और 10 मार्च को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस
01, 06 और 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
02, 07 और 09 मार्च, 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
01, 04 और 08 मार्च 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
02, 05 और 09 मार्च, 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
28 फरवरी से 08 मार्च 2022 तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
01 मार्च से 09 मार्च 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस
बताया जाता है कि इस रेल रूट पर तीसरी नई रेल लाइन बिछने का काम होना है. इसमें इलेक्ट्रिकफिकेशन नान इंटरलॉकिंग काम की कमीशनिंग होनी है. इसके चलते इस रूट पर चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेने प्रभावित होंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे प्रबंधन ने इस बाबत रविवार शाम अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना में प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची दी गई है.