एक्ट्रेस अमृता सिंह की जो अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. अमृता सिंह ने साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिल्म में अमृता के साथ सनी देओल थे और यह उनकी भी डेब्यू फिल्म थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी और अमृता के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं.
ख़बरों की मानें तो अमृता सिंह इस बीच सनी देओल से प्यार करने लगी थीं. हालांकि, सनी देओल की एक सच्चाई जब अमृता सिंह को पता चली तब उनके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई थी. असल में अमृता सिंह एक्टर सनी देओल से शादी करना चाहती थीं. हालांकि, सनी देओल पहले से ही शादीशुदा थे, एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड्स रहीं पूजा से इंग्लैंड में शादी कर ली थी.
असल में धर्मेन्द्र नहीं चाहते थे कि सनी देओल की शादी की बात सार्वजानिक हो क्योंकि सनी फिल्म बेताब से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे थे और धर्मेन्द्र नहीं चाहते थे कि फिल्म की रिलीज से पहले ही सनी पर शादीशुदा होने का ठप्पा लग जाए. बहरहाल, सनी देओल से अलग होने के बाद अमृता सिंह की लाइफ में क्रिकेटर रवि शास्त्री की एंट्री हुई थी. कहते हैं अमृता और रवि शादी करना चाहते थे लेकिन यहां भी क्रिकेटर की एक शर्त आड़े आ गई थी जिसके चलते इनका ब्रेकअप हो गया था.
असल में रवि शास्त्री ने अमृता सिंह के आगे यह शर्त रख दी थी कि वे शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दें. कहते हैं अमृता सिंह को यह शर्त मंजूर नहीं थीं. बहरहाल, 1991 में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी, इस शादी से इनके घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. शादी के 14 साल बाद सैफ और अमृता का तलाक हो गया था.