भाबी जी घर पर हैं: नेहा पेंडसे को रिप्लेस कर विदिशा श्रीवास्तव ने ली शो में ग्रैंड एंट्री, नई गौरी मेम के कातिलाना अंदाज ने उड़ाए होश !

एंड टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में नई अनीता भाभी की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा पेंडसे को रिप्लेस कर विदिशा श्रीवास्तव शो में शामिल हो गई हैं. हाल ही में एंड टीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. भाबी जी घर पर हैं के नए प्रोमो में तिवारी जी अनिता भाभी की लौटने की खुशी में जश्म मनाते हुए दिख रहे हैं.



भाबी जी घर पर हैं में अनीता भाभी यानी गौरी मेम का किरदार काफी पॉपुलर है. गौरी मेम के किरदार के लाखों फैंस इंतजार में थे कि आखिर नेहा पेंडसे (Neha Pendse) के बाद कौन उनकी नई अनीता भाभी बनता है. विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava Instagram) के धमाल लुक को देखने के बाद फैंस ने अब राहत की सांस ले ली है.
भाबी जी घर पर हैं के नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava New Show) गुलाबी रंग की साड़ी में कातिलाना स्माइल दे रही हैं. अनीता भाभी की खूबसूरत स्माइल देखने के बाद तिवारी जी तो हवा में ही उड़ने लग जाते हैं. मोहल्ले में गोलियां चलने लग जाती हैं, इतना ही नहीं अपने पति का हाल देख अंगूरी भाभी का भी मुंह खुला का खुला रह जाता है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

भाबी जी घर पर हैं  के नए प्रोमो के रिलीज होने के बाद सोशल मीाडिया पर सीरियल के फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. बता दें सीरियल की शुरुआत में अनिता भाभी का किरदार सौम्या टंडन निभाया करती थीं लेकिन उन्होंने साल 2020 में शो को अलविदा कर दिया था. सौम्या टंडन को रिप्लेस करके नेहा पेंडसे भाबी जी घर पर हैं कि गौरी मेम बनी थीं. अब नेहा पेंडसे के जाने के बाद विदिशा श्रीवास्तव गौरी मेम का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!