जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव के राधा कृष्ण मंदिर चौक के पास संचालित शिव किराना स्टोर आग लग गई. दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना जताई गई है. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि दुकान के अंदर से धुंआ निकल रहा है. इसके बाद आग लगने की जानकारी किराना व्यापारी को दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया. दुकान में आग लगने से व्यापारी को बड़ा नुक़सान हुआ है. किराना व्यापारी द्वारा बिर्रा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
बिर्रा थाने के टीआई मोहम्मद तारिक ने बताया कि दुकान में आग लगने की सूचना थाने में दी गई है. मामले में जांच की जा रही है. शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगने की संभावना जताई गई है. नुकसान का आंकलन अभी नहीं हुआ है.