‘द कपिल शर्मा शो’ में एक एपिसोड के लिए इतनी मोटी फीस लेते थे सुनील ग्रोवर, सुनकर चौंक जाएंगे आप!

कॉमेडी सीरियल्स से लेकर बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी प्लेटफार्म तक सुनील ग्रोवर ने अपनी एक्टिंग का डंका बजाया है. आज हम आपको सुनील ग्रोवर के उस दौर के बारे में बताएंगे जब वे कॉमेडी टीवी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आते थे और दर्शकों के बीच खासे पॉपुलर थे. असल में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील ग्रोवर ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ और ‘गुत्थी’ के किरदार में नज़र आते थे.



 

इन किरदारों की बदौलत सुनील ग्रोवर घर-घर में पॉपुलर हो गए थे. ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रत्येक एपिसोड के लिए सुनील ग्रोवर को भारी-भरकम रकम ऑफर की जाती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील को प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपए दिए जाते थे.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा से हुए एक विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने ना सिर्फ ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया था बल्कि कपिल शर्मा से भी दूरी बना ली थी. ख़बरों की मानें तो सलमान खान ने कपिल और सुनील की सुलह करवाने की काफी कोशिशें की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर को कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों के ऑफर मिले थे. इनमें सलमान खान के साथ वाली फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के रोल की काफी प्रशंसा हुई थी. वहीं, ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘तांडव’ में भी सुनील ग्रोवर एक्टर सैफ अली खान के साथ नज़र आए हैं. वेबसीरीज ‘तांडव’ को भले ही दर्शकों का मिला जुला रेस्पोंस मिला लेकिन सुनील की एक्टिंग की काफी प्रशंसा हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!