अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ में हाथियों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी हाथियों के हमले से मौत का मामला नहीं थम रहा है। सरगुजा में एक बार फिर उत्पाती हाथियों के दल ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार, चिखलापानी और छत्तासरई क्षेत्रों में हाथियों के दल ने दो महिला को कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला प्रेग्नेंट थी। ग्रामीणों ने हाथियों के जाने के बाद इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची टीम ने शव बरामद किया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते सप्ताह से हाथियों की आहट लागातार सुनाई दे रही है। इसकी सूचना वन विभाग के देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है।
इस घटना से गांव को लोग सहम गए हैं। अभी हाथियों का दल सरगुजा वनमण्डल में उत्पात मचा रहा है। वन विभाग के कर्मचारी निगरानी बनाए हुए हैं।