Table Tennis : रायपुर सेंट्रल की टीम ने कोरबा पूर्व को हराकर टेबल टेनिस स्पर्धा जीती, एबीवीटीपीएस मड़वा ने की पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता की मेजबानी

जांजगीर-चाम्पा. पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल मैच में रायपुर सेंट्रल की टीम ने कोरबा पूर्व को 3-1 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने बधाई देते हुए नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अभियंता श्री कोसरिया ने कहा कि निश्चित ही इस खेल से नए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा।



पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा की मेजबानी अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा को दी गई थी। बसंतपुर आवासीय काॅलोनी स्थित क्रीड़ा भवन में यह स्पर्धा 14 से 16 मार्च तक चली। इस प्रतियोगिता में पाॅवर कंपनीज के सात रीजन के खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया के साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव, मड़वा रीजन के क्रीड़ा अध्यक्ष आलोक लकरा, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरजी देवांगन व वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी द्वारा ट्राॅफी भेंट की गई।

टेबल टेनिस की यह प्रतियोगिता काफी रोमांचक रही। बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने मैच का आनंद लिया। वुमन्स सिंगल में रायपुर रीजन की दिव्या आमडे विजयी रहीं जबकि श्रद्धा वर्मा रनर रहीं। मेन्स डबल में अनुराग शर्मा एवं योगेश प्रधान जीते जबकि रजनीश ओबेराय व अशोक महेंद्रु रनर रहे। मेन्स सिंगल में दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय जीते और बिलासपुर रीजन के समीर तिवारी रनर रहे। वुमन्स डबल में रायपुर सेंट्रल की श्रद्धा वर्मा एवं अकांक्षा वर्मा विजयी रहीं जबकि रायपुर रीजन की दिव्या आमडे व यशोदा रौतिया रनर रहीं।

इस प्रतियोगिता में नेशलन के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनके नामों की घोषणा मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया द्वारा किया गया। इनमें दिव्या आमडे, श्रद्धा वर्मा, शिखा खांडे, डाॅ. मंजुला साहू, यशोदा रौतिया, रजनीश ओबेराय, समीर तिवारी, पीवी रमन, अनुराग शर्मा, योगेश प्रधान, अशोक महेंद्रु, अनिल अग्रवाल, एसडी द्विवेदी, टीपी सिंह, आरके साव शामिल हैं।
पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा में समन्वय क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव एनके इंगले व सहसचिव दिनेश मेश्राम ने विद्युत गृह की टीम के साथ किया।

खेल आयोजन में एके सिन्हा, एसडी द्विवेदी, हेमंत झाड़ी, राजकुमार वर्मा, विनय पित्रोदा ने सहयोग किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अरविंद मुखर्जी, एस. जार्ज एवं एन. लकरा, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!