मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. यह महिला वर्ल्ड कप में उनकी 12वीं फिफ्टी है. मिताली ने 36वें मैच में 12वीं फिफ्टी जमाई. वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी मिताली के ही नाम है.
मिताली राज के अलावा देबोराह हॉकली भी महिला वर्ल्ड कप में 12 फिफ्टी लगा चुकी हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के इस बैटर को 12 फिफ्टी लगाने के लिए 45 मैच खेलने पड़े. यानी मिताली औसतन हर तीसरे मैच में फिफ्टी लगाती हैं, जबकि देबोराह का औसत तकरीबन 4 है.
झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा के नाम भी महिला वर्ल्ड कप के बड़े रिकॉर्ड हैं.
झूलन गोस्वामी ने महिला वर्ल्ड कप में 41 विकेट झटके हैं. यह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड है.
हरमनप्रीत कौर ने महिला वर्ल्ड कप में 20 छक्के लगाए हैं. यह टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड है.
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ 184 रन की साझेदारी की. यह महिला वर्ल्ड कप में चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ 122 रन की साझेदारी की. यह महिला वर्ल्ड कप में सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी कारिकॉर्ड है.