छत्तीसगढ़ में घटी बेरोजगारी दर, CM भूपेश बघेल ने आंकड़ों पर PM मोदी को दी सलाह, कही ये बड़ी बात

रायपुर: Unemployment rate decreased in CG : सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी ने आज देश में बेरोजगारी दर का आंकड़ा पेश किया। रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ बेरोजारी दर 1.7 प्रतिशत है। यानी अब प्रदेश में प्रत्येक 100 लोगों में से बमुश्किल दो लोग ही बेरोजगार हैं।



 

इस रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी कम करने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मॉडल अपनाने की सलाह दी है। CMIE के आंकड़े जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Accident Death : ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत, स्कूटी सवार पति बाल-बाल बचा, घटनाकारित ट्रक को थाना में निरुद्ध किया गया...

 

सीएम ने लिखा कि एक युद्ध बेरोजगारी के विरुद्ध। आप सबको बताना चाहूंगा कि CMIE के आंकड़ों के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में सिर्फ 1.7% बेरोजगारी दर है। जबकि देश की बेरोजगारी दर 7.4% है। मुख्यमंत्री ने लिखा, मोदी जी से आग्रह है कि देश की बेरोजगारी कम करने के लिए देशहित में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का मॉडल जरूर अपनाएं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, 2 दिनों में 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB पर कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई से हड़कम्प...

error: Content is protected !!