RamCharitManas : भगवान राम का चरित्र एक दर्शन है, राम बनना आसान नहीं, राम बनने के लिए निरंतर त्याग करने की आवश्यकता होती है : इंजी. रवि पांडेय, महंत के भाठापारा में 4 दिवसीय रामचरित मानस गायन का उद्घाटन किया

जांजगीर-चाम्पा. ’भगवान राम का चरित्र एक दर्शन है, राम बनना आसान नहीं, राम बनने के लिए निरंतर त्याग करने की आवश्यकता होती है.’ उक्त बाते ग्राम महंत के भाठापारा मे 4 दिवसीय राम चरित मानस गायन के उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिंताराम राठौर थे। ग्रामीणो की मांग पर इंजी. रवि पाण्डेय ने मानस गायन और चिंताराम राठौर ने टीका किया।



इस अवसर पर धाराशिव के मानस गायक पटेल, लालसिंह गहलोत, रामायण सेवा समिति के गेंदराम कश्यप, रामधन साहू, लखन लाल साहू, खोलबहरा साहू, राधेलाल केंवट, बोधीराम साहू, महेश साहू, मनबोधी यादव, मनबोध यादव, बद्री प्रसाद साहू, कोमल प्रसाद साहू उपस्थित थे।

error: Content is protected !!