Congress : डिजिटल सदस्यता अभियान के 40 वां दिवस इंजी. रवि पाण्डेय ने ग्राम खैरताल, कांसा, नेगुरडीह, कोटिया, तेन्दुआ पहुंचे, हर बूथ में सदस्य बनाए गए

जांजगीर-चाम्पा. ‘आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दिलाने वाली देश की पहली सरकार है छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार.’ उक्त बातें डिजिटल सदस्यता अभियान में जांजगीर-चांपा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर रहे प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही।उन्होने आगे कहा कि बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा के किसानो की इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित की गई जमीन इस गांवो के 1707 किसानो को 4200 एकड़ जमीन का दस्तावेज वापस दिया गया। ज्ञात हो कि आज डिजिटल सदस्यता अभियान के 40 वां दिवस इंजी. रवि पाण्डेय ने ग्राम खैरताल, कांसा, नेगुरडीह, कोटिया, तेन्दुआ के दौरे पर जाकर हर बूथ मे सदस्य बनाया।इस अवसर पर ग्राम खैरताल मे शत्रुहन दास महंत ब्लाक अध्यक्ष नवागढ़, अमित सिंह, आचार्य अमित मिश्रा, किशन कश्यप, राजू खान, नंद कुमार साहू, बिहारी कश्यप, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, शिवकुमार, दिपक कुर्रे, सुरेश, पुनीराम बंजारे, हैदरखान, दिपक बर्मन, गजेन्द्र, रिंकू साहू, अमन कश्यप, अमित सिंह, अमित मिश्रा, ग्राम कांसा मे समेलाल कश्यप, रामखिलावन कैवर्त, संतोष कश्यप, रवि, हुलास कश्यप, श्रीमती कुन्ती बाई कश्यप, मोतीबाई, सरस्वती, सुखमति, किरण, जीत बाई, कमलेश्वरी बाई, दशरथ नकूल, ग्राम पंचायत नेगुरडीह मे सरपंच प्रतिनिधि, हिरामणी कश्यप, उमाशंकर कश्यप, रिषी कश्यप, नन्दकुमार कश्यप, कन्हैया कश्यप,अनंदराम कश्यप, रमाशंकर कश्यप, ग्राम कोटिया मे उत्तरा कुमार केशी भूपत कुर्रे, कन्हैया कुर्रे, कमला, निराला, रवि दादा कुर्रे, अरविन्द कुर्रे, करमहा कुर्रे, शिवकुमार कर्रे, संतोष कुर्रे, ग्राम तेन्दुआ मे डा. कृष्ण कुमार सिंह,प्रफुल्ल सिंह, अजीत बंजारे, प्रकाश सागर, प्रमिल सिंह, कमल सिंह, राजेन्द्र कश्यप, संतोष कश्यप, परमेश्वर कश्यप, अच्छुराम कुर्रे, मनीष सिंह, सौरभ सिंह, जयराम कश्यप, आकाश सागर, साकेत सिंह, विजय जांगड़े, सिया कश्यप, जनक कश्यप, भुनेश्वर कश्यप, दिलेश्वर कश्यप, अभिमन्यु सारथी, पवन कश्यप, दामोदर साहू उपस्थित थे।



error: Content is protected !!