RRR Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर तबाही लेकर आई राजामौली की RRR, छठे दिन की कमाई ने उड़ाए होश

नई दिल्ली: एस एस राजामौली (S.S.Rajamouli) की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. इस फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन आ चुका है जिसे देखकर साफ है कि इस फिल्म का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देखकर साफ है कि इस फिल्म की तेज रफ्तार को रोकना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल हो सकता है.



अब तक का कलेक्शन चौंकाने वाला

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक RRR फिल्म बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर कुल 120.59 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं पूरे 6 दिन के कलेक्शन की बात करें तो ‘आरआरआर’ फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 20.07 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 24 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 31.50, चौथे दिन सोमवार को 17 करोड़, पांचवें दिन मंगलवार को 15.02 और छठे दिन बुधवार को 13 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह से फिल्म ने रिलीज के छठे दिन तक 120.59 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

सूर्यवंशी’ को दे रही टक्कर

‘आरआरआर’ फिल्म अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है. पोस्ट कोविड ‘सूर्यवंशी’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी ताबड़तोड़ कमाई करके महज 6 दिन में 120.66 करोड़ का कलेक्शन जुटा लिया था. अब इसी फिल्म के नक्शेकदम पर RRR फिल्म चल रही है. इस फिल्म ने भी महज 6 दिन में 120.59 करोड़ का कलेक्शन जुटा लिया है. हालांकि कुछ प्वाइंट से थोड़ा सा पीछे है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

हिंदी वर्जन में ‘बाहुबली:  द बिगिनिंग’ को दे चुकी मात

‘आरआरआर’ (RRR) ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने कुल मिलाकर लगभग 118 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘आरआरआर’ (RRR) के हिंदी वर्जन ने पहले ही पांच दिनों में 107.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं छठे दिन 120.59 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

World Wide कर चुकी 600 करोड़ की कमाई

RRR फिल्म के World Wide कलेक्शन की बात करें तो महज 5 दिन में ये 600 करोड़ की कमाई कर चुकी है. पहले दिन 257.15  करोड़, दूसरे दिन 114.38 करोड़, तीसरे दिन 118.63 करोड़, चौथे दिन 72.80 करोड़ और पांचवें दिन 58.46 करोड़ की कमाई की. यानी कि 5वें दिन तक ये फिल्म 621.42 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!