छत्तीसगढ़: मकान मालिक का हाथ पैर बांधकर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और स्कूटी लूटकर फरार हुए डकैत, 7 हथियारबंद ने दिया वारदात को अंजाम

रायपुर: Looted Cash Jewellery टिकरापारा इलाके में बीती रात डकैतों ने व्यापारी के घर डकैती की। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और दुपहिया बाइक लेकर फरार हो गए है। वारदात देवपुरी स्थित साईनाथ कॉलोनी की है, जहां दवा कारोबारी दिनेश कुमार साहू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं।



 

Looted Cash Jewellery मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी देर रात खाना खाकर सोए थे, वहीं तड़के 3 से 4 बजे के बीच 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैत घर में घुस गए और कारोबारी दिनेश कुमार साहू के गाथ पैर बांध दिए। शोर सुनकर पत्नी और बच्चा भी जाग गए, जिन्हें डकैतों ने बांध दिया।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

 

डकैती के बाद घर की एक्टिवा लेकर वो फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी FSL और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंची। फिलहाल डकैत पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं और उनकी जताश की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

error: Content is protected !!