Murder : जांजगीर. बुजुर्ग महिला की हत्या, CCTV में कैद हुई संगीन वारदात, हत्या का जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. डभरा में बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात सीसी टीवी में कैद हुई है. पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की है. सीसी टीवी फुटेज से आरोपी की पहचान किशन यादव के रूप में हुई है. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.



पुलिस के अनुसार, डभरा में एक दुकान के सामने लकड़ी की तखत में रात बिताती थी. डभरा की रहने वाली प्रमिला उर्फ मुन्नी ठाकुर, मंदबुद्धि की थी. उसे स्थानीय लोग भोजन देते थे. सीसी टीवी फुटेज को देखने से पता चला, 5 अप्रेल की रात करीब 2 बजे किशन यादव पहुंचा और प्रमिला को मकान के बगल में ले गया, फिर उसने महिला के बाल पकड़कर उसके सिर को पत्थर से पटक दिया और हाथ-मुक्के से आंख पर वार कर जख्मी कर दिया. सुबह करीब 10:30 बजे महिला को डभरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

पुलिस के द्वारा महिला के बारे में पता लगाया तो पता चला कि वह डभरा की एक किराना दुकान के पास रहती थी और जब सीसी टीवी फुटेज पुलिस ने देखा तो महिला को मारते हुए किशन यादव दिखा. प्रकरण में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपी किशन यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एफआईआर हुई है, तफ़्तीश जारी : टीआई
डभरा थाने के टीआई डेरहाराम टण्डन ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या हुई है. महिला को युवक द्वारा खींचकर ले जाते और हमला करते सीसी टीवी में कैद हुई है. सीसी टीवी फुटेज के आधार पर हत्या का जुर्म दर्ज किया गया है. आरोपी किशन यादव की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े -  Bamhanidih FIR : बड़गड़ी गांव में उपसरपंच को समझाना पड़ा मंहगा, युवक ने उपसरपंच से गाली-गलौज कर की मारपीट, बम्हनीडीह थाना में आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज

Related posts:

error: Content is protected !!