5 साल पहले परिवार से बिछड़ गया दिव्यांग मासूम, आधार कार्ड ने परिवार से ऐसे मिलवाया…

जबलपुरः आधार कार्ड ने चमत्कार कर दिया। उसने सरकार की बात को साबित कर दिया कि आधार कार्ड बनाना कितना ज़रूरी है। इस एक कार्ड ने परिवार से बिछड़ गए दिव्यांग मासूम को पांच सालों बाद उसके परिवार से मिलवा दिया।



 

दरअसल, महाराष्ट्र के जलगांव का रहने वाला दिव्यांग मासूम जून 2017 में परिवार से बिछड़ गय़ा था। वह भटककर जबलपुर आ गया था और यहां दिव्यांगों के लिए संचालित हो रही बाल गृह संस्था में रह रहा था। इसके बाद जब उनका आधार कॉर्ड बनाने की कवायद शुरू की गई तो उनके परिजनों की जानकारी मिली।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

ई गवर्नेस टीम ने दिव्यांग को उनके परिवार से मिलवाने के लिए 1850 शहरों के पिनकोड खंगाले तब उनके परिवार का ठिकाना मिला। फिलहाल मासूम को जलगांव से आए परिजनों को सौंपा दिया गया है। वहीं मासूम के परिवार वालों में खुशी की लहर है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!