जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर से मारपीट कर डकैती करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 4 नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा जाएगा, वहीं बालिग 2 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.अकलतरा थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि ट्रक ड्राइवर विनोद कश्यप, अपने हेल्पर के साथ रायगढ़ से जयरामनगर जा रहा था. ये लोग ओवरब्रिज के आगे पहुंचे थे कि 2 बाइक में 7 लोग आए और मारपीट करते हुए 7 हजार रुपये की डकैती की. भागकर ड्राइवर टोल प्लाजा पहुंचा, जहां बदमाशों ने जाकर फिर मारपीट की, जहां पूरी घटना सीसी टीवी कैद हुई है.
मामले में ड्राइवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था और आज 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 4 नाबालिग है. बालिग आरोपियों में सुमित नेताम और गोपी मरावी के नाम शामिल है.