Sakti : राज्य स्तरीय महिला-पुरुष कबड्डी स्पर्धा का समापन, 3 दिनों तक खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा से किया रोमांचित, इन जिलों की टीम रही विजेता और उपविजेता… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय 21 वीं सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी स्पर्धा का समापन हो गया. पुरुस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि सक्ती एसडीएम ( आईएएस ) रेना जमील थी. स्पर्धा में पुरुष वर्ग में बिलासपुर नगर निगम और बिलासपुर जिला के मध्य मैच खेला गया, जिसमें बिलासपुर नगर निगम की टीम ने 43-21 अंकों के अंतर से हराया, वहीं महिला वर्ग में राजनांदगांव और कोरबा के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें 43-38 अंकों के साथ राजनांदगांव की टीम को जीत मिली. यहां बीडी महन्त की स्मृति में विजेता टीम को 10 हजार, उपविजेता को साढ़े 7 हजार और तृतीय, चतुर्थ आई कबड्डी टीम को 5-5 हजार रुपये का ईनाम दिया गया.इस दौरान मुख्य अतिथि सक्ती एसडीएम रेना जमील ने कहा कि राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन सक्ती में होना, गौरव की बात है. खिलाड़ियों को शुभकामना है कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्पर्धा होगी, उसमें खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर छग का नाम रौशन करे.पको बता दें, 11 अप्रेल को 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त ने किया था. स्पर्धा में पुरुष वर्ग में 22 जिलों और महिला वर्ग में 18 जिलों से कबड्डी टीम पहुंची थी. 3 दिनों तक कबड्डी स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा से खेलप्रमियों को रोमांचित किया. यहां से छग की टीम बनेगी, जो हरियाणा के जिन्द में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होगी.इस मौके पर डीईओ बीएल खरे, सक्ती के पूर्व नपा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, कबड्ड़ी संघ के उपाध्यक्ष लकेश्वर श्याम समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.



error: Content is protected !!