पिहरीद में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती में शामिल हुए विधायक केशव चन्द्रा

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा शामिल हुए. पिहरीद गांव में जिला स्तरीय जयंती महोत्सव का आयोजन किया, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस मौके पर जनपद सदस्य अरुण महिलांगे भी मौजूद थे.



विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश में कानून के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की है, जिससे समानता को बल मिला है. संविधान के निर्माण में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई और उन वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया, जो पिछड़े थे. उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर दिया, क्योंकि समानता लाने में शिक्षा बड़ी मददगार है. संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर ने खुद अपने जीवन में बड़ा संघर्ष किया और एक आदर्श रूप प्रस्तुत करके समाज को विशेष संदेश देने का काम किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief Arrest : मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई... Video

error: Content is protected !!