सक्ती के अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष बनी अरुणा अग्रवाल

जांजगीर-चाम्पा. अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन सक्ती की अध्यक्ष सत्र 2022-2024 के लिए अरुणा अग्रवाल के नाम की घोषणा हुई है, जिसके बाद अरुणा ने सचिव संगीता खेतान, कोषाध्यक्ष संगीता केडिया, सह सचिव कविता गोयल, सह कोषाध्यक्ष सारिका अग्रवाल को बैच पहनाया और उन्हें पदभार दिया.



इस दौरान पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष उषा अग्रवाल और गीता अग्रवाल भी उपस्थित थी. यहां उषा अग्रवाल ने भी उनका सम्मान किया. पूर्व अध्यक्ष रिन्कु के बैच पहनाकर पद देने के बाद अरुणा अग्रवाल ने शपथ ली कि वे सम्मेलन का गौरव बन कर प्रगति के कार्यों को करेंगी. उन्होंने अपना एजेण्डा पढ़ा और वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया.

error: Content is protected !!