Death : जांजगीर. कांग्रेस नेत्री के पति की लाश तालाब में मिली, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शुरू की जांच

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कोतवाली क्षेत्र के नैला चौकी क्षेत्र स्थित जूना तालाब में महिला कांग्रेस नेत्री के पति की लाश तैरती मिली हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुॅची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, जांजगीर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात पुलिस के अधिकारियों ने कही है.



मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर थाना ईलाके के नैला चौकी के बगीचा पारा वार्ड नंबर 5 में रहने वाले शहजादा अली पिता मोहम्मद अली उम्र 40 साल की लाश आज नैला के जूना तालाब में मिली है. शहजादा अली की पत्नी मुश्कान परवीन प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव है. वह घर से निकला था, जिसके बाद घर वापस नही लौटा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 37 सौ रुपये जुआरियों से जब्त

वह अक्सर घर रात में नही आता था, जिस वजह से घर के लोग चिंतित नही हुए और सुबह जब मुहल्ले के लोग जूना तालाब निश्तारी के लिए पहुंचे, तब एक लाश तालाब में तैरती मिली. मौके पर पहुंची, पुलिस को शहजादा अली के कपड़े भी घाट पर मिले हैं. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!