Dahej Pratadna : जांजगीर. दहेज प्रताड़ना के मामले में ससुर और सास गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए जेल, आरोपी पति और ननन्द है फरार, तलाश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी ससुर और सास को दर्री कोरबा से गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



सक्ती थाने के टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि 29 अप्रेल को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया, पति दिव्यांश पटेल, ससुर राजूराम पटेल, सास सतरूपा पटेल और ननन्द के द्वारा शादी के बाद से ही 5 लाख रुपये, कार और 5 एकड़ जमीन की मांग करते हुए महिला को प्रताड़ित किया जाता था. परिवार परामर्श केंद्र में भी मामला गया तो ससुराल पक्ष के लोग नदारद रहे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

मामले की जांच के बाद सक्ती पुलिस ने आईपीसी धारा 498-ए, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था, जिसके बाद आज दर्री कोरबा से आरोपी ससुर राजूराम पटेल और सास सतरूपा पटेल को गिरफ्तार किया है. मामले के आरोपी पति और ननन्द फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!