Dahej Pratadna : जांजगीर. दहेज प्रताड़ना के मामले में ससुर और सास गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए जेल, आरोपी पति और ननन्द है फरार, तलाश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी ससुर और सास को दर्री कोरबा से गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



सक्ती थाने के टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि 29 अप्रेल को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया, पति दिव्यांश पटेल, ससुर राजूराम पटेल, सास सतरूपा पटेल और ननन्द के द्वारा शादी के बाद से ही 5 लाख रुपये, कार और 5 एकड़ जमीन की मांग करते हुए महिला को प्रताड़ित किया जाता था. परिवार परामर्श केंद्र में भी मामला गया तो ससुराल पक्ष के लोग नदारद रहे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Judgement : आरोपी को 4 हत्या के मामले में 4 बार आजीवन कारावास की सजा, जिला एवं सत्र न्यायालय का बड़ा फैसला, ...ये है पूरा मामला, डिटेल में पढ़िए...

मामले की जांच के बाद सक्ती पुलिस ने आईपीसी धारा 498-ए, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था, जिसके बाद आज दर्री कोरबा से आरोपी ससुर राजूराम पटेल और सास सतरूपा पटेल को गिरफ्तार किया है. मामले के आरोपी पति और ननन्द फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पुरानी शराब भट्ठी कसेरपारा के पास महुआ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त, सक्ती पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!