Janjgir News : 10वीं की प्रावीण्य सूची में 10 वां स्थान बनाने वाली खुशी यादव को बधाई देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय, मेघावी छात्रा को मोटिवेशनल किताब भेंट की

जांजगीर-चाम्पा. ’’मन मे लक्ष्य का निर्धारण हो और उसके साथ धैर्य और निरंतरता हो तो कामयाबी एक दिन जरूर कदम चुमेगी.’’ इस बात को साबित कर दिखाया होनहर छात्रा खुशी यादव ने। उक्त बातें 10वीं की प्रावीण्य सूची में 96 प्रतिशत अंक लाकर 10 वां स्थान बनाने वाली खुशी यादव को बधाई देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

इंजी. पाण्डेय ने खुशी के परिवार वालो को मिठाई खिलाकर बधाई दी और मेधावी छात्रा को शिव खेड़ा की मोटिवेशनल किताब ’’जीत आपकी’’ भेंट की। इंजी. पाण्डेय के साथ पार्षद विष्णु यादव और पवन कश्यप भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 37 सौ रुपये जुआरियों से जब्त

Related posts:

error: Content is protected !!