Janjgir Child Injured : बनारी-पुटपुरा मार्ग पर सड़क किनारे गर्म राख की चपेट में आकर 2 बच्चे झुलसे, 1 गाय की मौत

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के बनारी-पुटपुरा मार्ग पर सड़क किनारे गर्म राख की चपेट में आकर 2 बच्चे झुलस गए, वहीं 1 गाय की मौत हो गई है. झुलसे 2 में से 1 बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसका दोनों पैर पूरी तरह से झुलस गया है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी और फायर ब्रिगेड से गर्म राख पर पानी डाला गया.



इसे भी पढ़े -  देश की जनता का मोदी के प्रति अटूट विश्वास : डॉ. शर्मा, बिहार में NDA की जीत पर कहा...

फिलहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि किसने गर्म राख को सड़क किनारे फेंका था. आशंका जताई जा रही है कि राईस मील से गर्म राख को सड़क किनारे फेंका गया है. पुलिस का कहना है कि मौखिक सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन अभी तक किसी ने थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है.

आपको बता दें, बनारी-पुटपुरा गांव की सड़कों के किनारे काला डस्ट को फेंकने की पहले भी शिकायत सामने आई थी, लेकिन इस बार गर्म राख को सड़क किनारे फेंक दिया गया, यह बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

error: Content is protected !!