Janjgir MLA Comment : कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन से छग का हुआ है घोर अपमान : नारायण चन्देल

जांजगीर-चाम्पा. विधायक एवं छग विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने राज्य सभा चुनाव के लिये छ.ग. प्रदेश में कांग्रेस द्वारा घोशित बाहरी उम्मीदवारों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छ.ग. में छत्तीसगढ़ियों का राग अलापने वाली कांग्रेस पार्टी व उसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस प्रकार से राज्यसभा के लिए बाहरी नेताओं को राज्य सभा का उम्मीदवार घोषित किया है, यह समूचे छ.ग. की जनता का घोर अपमान है, इससे कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा उजागर हो गया है।



इस पार्टी के कथनी व करनी में कितना अंतर है यह स्पश्ट रूप से जनता के सामने आ गया है। छ.ग. प्रदेश में भावनात्मक रूप से छ.ग. के तीज, तिहार, बोरे बासी से लेकर सभी प्रकार से छ.ग. की जनता के जनभावनाओं से खिलावाड़ करने वाली ये कांग्रेस पार्टी ने इतना जल्दी बता दिया है कि पूरे छ.ग. प्रदेश में कांग्रेस में एैसा कोई छत्तीसगढ़िया किसान का बेटा नहीं है जिसे राज्य सभा में भेजकर यहां का प्रतिनिधित्व किया जाये।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : ट्रेलर के 2 ड्राइवर से लूट, एक ड्राइवर पर चाकू से हमला, बलौदा क्षेत्र का मामला

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यहां के कांग्र्रेस के आला नेताओं को इस बात का जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए। दुर्भाग्य तो इस बात का है कि बिहार के जिस व्यक्ति का नाम सदा अपराध के सुर्खियों में रहा है, जिसके अधिकांस समय जेल में बिते है उनकी धर्मपत्नी को कांग्रेस ने यहां राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस किस प्रकार की राजनीति करती है, तथा उनकी पसंद क्या है यह इस चयन से जनता के सामने षीषे की तरह स्पश्ट हो गया है।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : मधुमक्खी पालन को देखने सक्ती जिले के 25 किसान पहुंचे किसान स्कूल, क़ृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर के कीट वैज्ञानिक डॉ. रंजीत मोदी हुए शामिल

विधायक श्री चंदेल ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में छ.ग. की जनता छत्तीसगढ़ियों के इस अपमान का बदला लेगी। उन्होंने छ.ग. के सभी आम नागरिकों से आग्रह किया कि कांग्रेस ने राज्य सभा उम्मीदवार के चयन में जिस प्रकार से माटीपुत्रों का अपमान किया है, इस अपमान का बदला हम सब लोगों को आने वाले चुनाव में अवष्य लेना होगा।

इसे भी पढ़े -  CG Big News : आंदोलन के दौरान बस्तर में NHM कर्मचारी की मौत, NHM के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी का बयान, मृतक कर्मचारी के परिवार के हित में सरकार ले फैसला, NHM कर्मचारी डटे रहेंगे आंदोलन पर, कर्मचारियों पर सरकार डाल रही दबाव, मांग पूरी होने तक रहेंगे हड़ताल में

Related posts:

error: Content is protected !!