जांजगीर-चाम्पा. विधायक एवं छग विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने राज्य सभा चुनाव के लिये छ.ग. प्रदेश में कांग्रेस द्वारा घोशित बाहरी उम्मीदवारों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छ.ग. में छत्तीसगढ़ियों का राग अलापने वाली कांग्रेस पार्टी व उसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस प्रकार से राज्यसभा के लिए बाहरी नेताओं को राज्य सभा का उम्मीदवार घोषित किया है, यह समूचे छ.ग. की जनता का घोर अपमान है, इससे कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा उजागर हो गया है।
इस पार्टी के कथनी व करनी में कितना अंतर है यह स्पश्ट रूप से जनता के सामने आ गया है। छ.ग. प्रदेश में भावनात्मक रूप से छ.ग. के तीज, तिहार, बोरे बासी से लेकर सभी प्रकार से छ.ग. की जनता के जनभावनाओं से खिलावाड़ करने वाली ये कांग्रेस पार्टी ने इतना जल्दी बता दिया है कि पूरे छ.ग. प्रदेश में कांग्रेस में एैसा कोई छत्तीसगढ़िया किसान का बेटा नहीं है जिसे राज्य सभा में भेजकर यहां का प्रतिनिधित्व किया जाये।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यहां के कांग्र्रेस के आला नेताओं को इस बात का जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए। दुर्भाग्य तो इस बात का है कि बिहार के जिस व्यक्ति का नाम सदा अपराध के सुर्खियों में रहा है, जिसके अधिकांस समय जेल में बिते है उनकी धर्मपत्नी को कांग्रेस ने यहां राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस किस प्रकार की राजनीति करती है, तथा उनकी पसंद क्या है यह इस चयन से जनता के सामने षीषे की तरह स्पश्ट हो गया है।
विधायक श्री चंदेल ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में छ.ग. की जनता छत्तीसगढ़ियों के इस अपमान का बदला लेगी। उन्होंने छ.ग. के सभी आम नागरिकों से आग्रह किया कि कांग्रेस ने राज्य सभा उम्मीदवार के चयन में जिस प्रकार से माटीपुत्रों का अपमान किया है, इस अपमान का बदला हम सब लोगों को आने वाले चुनाव में अवष्य लेना होगा।