जाह्नवी ने मॉल में चाचा की फिल्म के प्रचार के लिए लोगों से की डांस करवाने की कोशिश तो इस लड़के ने यूं किया इग्नोर.. पढ़िए

नई दिल्ली: बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को उनके खुशमिजाज स्वभाव और मस्ती भरे अंदाज के लिए भी जाना जाता है. अक्सर सोशल मीडिया पर भी वह शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए शानदार वीडियोज शेयर किया करती हैं. एक बार फिर जाह्नवी कपूर का वही रूप देखने को मिला जब वह एक सुपर मार्केट में सबके सामने जबरदस्त डांस स्टेप्स करने लगीं. अपने अंकल और एक्टर अनिल कपूर की आने वाली फिल्म जुग-जुग जियो के गाने पर जाह्नवी ने शानदार डांस किया. यही नहीं स्टोर में खड़े लोगों से भी वह जबरदस्ती डांस करवाने लगीं.



 

जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सुपर मार्केट में बवाल सिर्फ इसलिए कि वरुण धवन ने ये करने के लिए चैलेंज किया. अब बोलो जुग जुग जियो’. वीडियो में जाह्नवी कपूर ऑफ व्हाइट कलर की टॉप और पैंट के साथ सेम कलर के ओवर कोट में नजर आ रही हैं. वह फिल्म जुग जुग जियो के पंजाबन सॉन्ग पर डांस करती हुई आती हैं और सुपर मार्केट में मौजूद दो कस्टमर्स को नॉक कर उनके सामने मस्ती भरे अंदाज में डांस करने लगती हैं और उन्हें भी ऐसा करने के लिए कहती हैं, ऐसे में यहां मौजूद एक महिला ग्राहक भी जाह्नवी के स्टेप्स को मैच करती नजर आती है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

बता दें कि अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में कियारा और वरुण के अलावा एक्ट्रेस नीतू कपूर और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. वहीं जाह्नवी कपूर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म बवाल को लेकर बिजी है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने चाचा अनिल कपूर के साथ अपनी फिल्म बवाल का भी प्रमोशन किया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!