Janjgir Police Big Action : 7 साल से फरार स्थायी वारंटी और उसके साथी के पास से 9 मोटर साइकिल को जब्त किया

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक की अड़भार पुलिस ने 7 साल से फरार स्थायी वारंटी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 9 मोटरसाइकिल जब्त किया है.



आपको बता दें कि अड़भार निवासी आरोपी संदीप महंत के विरुद्ध पूर्व में मोटर साइकिल चोरी के संबंध में स्थाई वारंटी जारी किया था, जो 7 साल से फरार था.

पुलिस द्वारा पता जांच की जा रही थी, तभी स्थाई वारंटी संदीप महंत के रायगढ़ में जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत होने की सूचना प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और आरोपी को पकड़ा. पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपने साथी कटेला निवासी राजाराम के साथ मिलकर सक्ती, गोरखापाली, बिर्रा, शिवरीनारायण, हसौद, चोरभट्ठी एवं अन्य आसपास क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया.

पुलिस ने 379 के तहत कार्रवाई की है और दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

error: Content is protected !!