जांजगीर-चाम्पा. प्रार्थिया ने जैजैपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 जुलाई को उसकी लड़की घर से सामान खरीदने दुकान जाने के लिए निकली थी, फिर वापस नहीं आने पर आसपास खोजबीन एवं रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर लड़की के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली.
किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर कर भगा लेने जाने के मामले की रिपोर्ट जैजैपुर थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत केस दर्ज किया गया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अजय भारद्वाज के द्वारा दुष्कर्म किया गया है. मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376 04 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया.
मामले में आरोपी अजय भारद्वाज को बैंगलोर के कर्नाटक में छुपे होने की जानकारी मिली, जिसे घेराबंदी करके आरोपी की गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.