जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया. यह पूरा मामला कटौद गांव का है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
करही गांव के दीपा श्रीवास की शादी 2017 में कटौद निवासी रमाशंकर श्रीवास से हुई थी और शादी के बाद आरोपी पति, दीपा को घरेलू बात को लेकर रोज प्रताड़ित करता था. पीड़िता दीपा ने पति की अभद्रता से तंग आकर 14 अप्रैल 2020 को अपने शरीर के ऊपर में केरोसीन डालकर आग लगा ली थी. घटना के बाद दीपा को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस दौरान दीपा ने इस मामले में पुलिस को बताया कि पति की प्रताड़ना से वह तंग आ गई थी और केरोसीन डालकर आग लगा ली थी. इसके बाद, इलाज के दौरान 20 अप्रैल 2020 को उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति रमाशंकर श्रीवास के खिलाफ ipc की धारा 498क, 306 के तहत जुर्म दर्ज किया था. मामले में पुलिस ने आरोपी पति रमाशंकर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.