Janjgir Chandrapur MLA : विधायक रामकुमार यादव की अनुशंसा पर डभरा में माली समाज के लिए 15 लाख स्वीकृति कराने पर माली समाज के लोगों ने जमगहन गांव पहुंचकर विधायक से की मुलाकात

जांजगीर-चाम्पा. विधायक रामकुमार यादव की अनुशंसा पर डभरा में माली समाज के लिए 15 लाख की स्वीकृति करने पर माली समाज ने जमगहन गांव पहुंचकर मुलाकात की और धन्यवाद ज्ञापित किया.



विधायक रामकुमार यादव ने बताया कि चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हर समाज की लोग निवास करते हैं. हर समाज को सामुदायिक भवन की जरूरत होती है, जिसके लिए लिए सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति कराई गई है. साथ ही, क्षेत्र में विकास हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

इस मौके पर परदेशी माली अध्यक्ष, विकास, हुशराम, पुनीत, रामपाल, हेतलाल, दिलचंद, बारातु, सौखीलाल, दादू, चैत समेत समाज के अन्य लोग मौजूद थे.

error: Content is protected !!