जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में रथयात्रा पर्व धूमधाम से मनाया गया. शिवरीनारायण में कई सौ साल से रथयात्रा की परम्परा है. 2 साल तक कोरोना की वजह से रथयात्रा पर्व भव्य रूप से नहीं मनाया गया था.
शिवरीनारायण में कई सौ साल से है रथयात्रा की परंपरा, भगवान जगन्नाथ का है मूल स्थान
इस वजह से इस साथ रथयात्रा के मौके पर भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे पहले भगवान जगन्नाथ बीमार थे, उन्हें काढ़ा पिलाकर स्वस्थ किया गया, जिसके बाद आज रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के कई दिनों बाद दर्शन हुए.
आपको बता दें, शिवरीनारायण को भगवान जगन्नाथ का मूल स्थान माना जाता है. यही वजह है कि दर्शन के लिए ओडिसा से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.