Janjgir Arrest : जांजगीर क्षेत्र में फरसा दिखाकर पैसा छिनने और मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मुनुंद गांव में शराब पीने के लिए फरसा दिखाकर पैसों की मांगकर मारपीट करने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.



उल्लेखनीय है कि मुनुन्द गांव के रामनिवास कश्यप ने सीटीकोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सूरज कश्यप और रामनारायण कश्यप ने ग्राम पचेड़ा के पास रामनिवास का रास्ता रोका था और फरसा दिखाकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था. रामनिवास ने पैसा देने से मना किया तो सूरज कश्यप, रामनारायण कश्यप तैश में आ गए और रामनिवास की जेब से जबरदस्ती पैसा निकल कर उससे मारपीट करने लगे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

इस मामले पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 327, 341, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सूरज कश्यप, रामनारायण कश्यप को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!