जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के पनगांव में 24 घण्टे बाद नाले में बहे युवक की लाश मिल गई है. गोताखोरों की सर्चिंग में जब युवक का कल कुछ पता नहीं चला तो SDRF की टीम को बुलाई गई, जिसके बाद आज घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर युवक का शव मिल गया.
दरअसल, पनगांव के 2 युवक उमेश यादव और हेमन्त यादव, नाले के तेज बहाव में बह गए थे. यहां दोनों युवक एनिकट के पास फंस गए, जिसमें एक युवक उमेश यादव को ग्रामीणों ने बचा लिया और यहां दूसरे युवक हेमन्त यादव नाले में बह गया.
इसकी सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची थी, फिर गोताखोरों को बुलाई गई थी, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. शाम को SDRF को बुलाया गया, जिसके बाद आज SDRF की टीम ने सर्चिंग शुरू की, जिसके बाद 24 घन्टे बाद युवक का शव मिल गया. युवक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.