Janjgir Big News : नाले में बहे युवक का शव 24 घण्टे बाद मिला, रेस्क्यू के लिए पहुंची थी SDRF की टीम, कल सुबह नहाते वक्त नाले में बह गया था युवक, एक अन्य युवक को बचा लिया गया था

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के पनगांव में 24 घण्टे बाद नाले में बहे युवक की लाश मिल गई है. गोताखोरों की सर्चिंग में जब युवक का कल कुछ पता नहीं चला तो SDRF की टीम को बुलाई गई, जिसके बाद आज घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर युवक का शव मिल गया.



दरअसल, पनगांव के 2 युवक उमेश यादव और हेमन्त यादव, नाले के तेज बहाव में बह गए थे. यहां दोनों युवक एनिकट के पास फंस गए, जिसमें एक युवक उमेश यादव को ग्रामीणों ने बचा लिया और यहां दूसरे युवक हेमन्त यादव नाले में बह गया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

इसकी सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची थी, फिर गोताखोरों को बुलाई गई थी, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. शाम को SDRF को बुलाया गया, जिसके बाद आज SDRF की टीम ने सर्चिंग शुरू की, जिसके बाद 24 घन्टे बाद युवक का शव मिल गया. युवक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!