JanjgirChampa News : स्टेट बैंक के सामने से 50 हजार रुपये चोरी का मामला, 2 माह बाद भी चोरों का पता नहीं लगा सकी जैजैपुर पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर के स्टेट बैंक के सामने से खड़ी बाइक की डिक्की में रखे 50 हजार रुपये को अज्ञात दो चोरों द्वारा चोरी करने कर मामले में 2 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात दो चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया था.



मामला 4 मई का है. कुटराबोड गांव निवासी रामसहाय चंद्रा, जैजैपुर के स्टेट बैंक में पैसे निकालने आया था. 1 लाख निकालने के बाद 50 हजार रुपये अपने पैंट के पैकेट में रखे थे, वहीं 50 हजार को अपने बाइक की डिक्की में रखा हुआ था. स्टेट बैंक के पास स्थित फल दुकान के पास आकर अपनी बाइक को खड़ी करके पान खाने चला गया था.

इसे भी पढ़े -  Bamhanidih Accident : सोंठी गांव में बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति की मारी टक्कर, हादसे में पैदल जा रहे व्यक्ति को आई चोट, बम्हनीडीह थाना बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

थोड़ी देर बाद एक बाइक में दो अज्ञात सवार व्यक्ति राम सहाय चंद्रा के बाइक के पास आकर डिक्की में रखे काला रंग के हैंड बैग था, जिसमें एटीएम कार्ड सहित 50 हजार रुपये थे, उसे चोरी कर लीथी. बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा किया गया था, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए. इसके बाद रुपये की चोरी की रिपोर्ट जैजैपुर थाने में आकर दर्ज कराई थी और मामले में एफआईआर दर्ज कर जैजैपुर पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी, लेकिन 2 माह बाद भी चोरों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी का कहना है कि मुखबिर लगाकर चोरों की पतासाजी की जा रही है.

error: Content is protected !!