छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात, सजी-धजी ट्रेन दिल्ली रवाना..

अंबिकापुर: उत्तर छत्तीसगढ़ के रहवासियों का वर्षों पुराना सपना गुरुवार को पूरा हो गया। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से सजी-धजी ट्रेन हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। सहारनपुर से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उत्सव और उमंग के माहौल के बीच उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।



 

 

 

 

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस नई ट्रेन सुविधा को आरंभ कराने में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हर स्तर पर संपर्क बनाए रखा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे से देश के हर व्यक्ति का गहरा जुड़ाव है। यह जुड़ाव और मजबूत होता चला जाए यही हम सब की परिकल्पना है। उन्होंने भविष्य में छत्तीसगढ़ से झारखंड होते कोलकाता तक ट्रेन सुविधा के भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि मां महामाया का आशीर्वाद बना रहा तो हम अंबिकापुर से झारखंड होते कोलकाता तक ट्रेन सुविधा आरंभ कर देंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अंबिकापुर से दिल्ली तक नई ट्रेन के शुभारंभ को सरगुजा के लिए ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि वर्षों पुराना सपना सच हो गया है। इसके लिए वर्षों से चल रहे संघर्ष और इस संघर्ष में शामिल लोगों को भी उन्होंने याद किया। अंबिकापुर से दिल्ली ट्रेन के शुभारंभ का उत्साह कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति में देखने को मिला। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए सरगुजा सूरजपुर बलरामपुर जिले से बड़ी संख्या में आमजन भी पहुंचे थे।

error: Content is protected !!