Janjgir Police Action : जुआ खेलते 2 जुआरी पकड़ाए, 4500 रूपये एवं 52 ताशपत्ती जब्त, पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने जुआ खेलते दो जुआरी को पकड़ा है और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



दरअसल, बिर्रा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सेमरिया गांव के सोन नदी के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है जिसके बाद मौके पर पुलिस ने घेरा बंदी कर पर दबिस दी और जुआ खेलते दो जुआरी को पकड़ा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पलायन पर CM विष्णुदेव साय के बयान के बाद सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने पलटवार कर कह दी बड़ी बात... पढ़िए पूरी खबर... Video

पूछताछ में एक जुआरी खेमराज केंवट पिता भुनेश्वर केंवट निवासी हसौद थाना क्षेत्र के डोटमा एवं दूसरा जुआरी सागर यादव पिता जम्मूलाल यादव निवासी जैजैपुर का बताया है.

पुलिस ने जुआरी के पास से 4500 रूपये एवं 52 ताशपत्ती जब्त किया है और जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Police Transfer : 1 SI और 3 ASI के तबादला, SP ने जारी किया आदेश... देखिए सूची...

error: Content is protected !!