Janjgir Baby Skeleton : 13 साल की बच्ची का कंकाल मिलने का मामला, SP ने मौके पर पहुंचकर किया मुआयना, जांच टीम के अफसरों से ली जानकारी, बच्ची के परिजन से भी की चर्चा, इतने अफसरों और पुलिसकर्मियों की बनाई गई है विशेष टीम… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तिवारीपारा खरौद में 13 साल की बच्ची का कंकाल मिलने के मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जांच में लगी विशेष टीम से चर्चा की. साथ ही, एसपी ने बच्ची के परिवार जन से भी मुलाकात की और घटना को लेकर जानकारी ली. एसपी का कहना है कि बच्ची के कंकाल मिलने के मामले में अलग-अलग बिंदु पर जांच के लिए पुलिस की कई टीम लगी है.दूसरी ओर, हड्डी को मेडिको लीगल जांच के लिए बिलासपुर भेजा गया था. रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह पता चलेगा कि बच्ची की मौत, आखिरकार कैसे हुई थी ?मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की है. टीम में 2 एसडीओपी और थाना प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. पुलिस द्वारा कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं और परिजन के बयान के आधार पर भी सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है.दरअसल, तिवारीपारा के खरौद के मानसिंह सारथी की 13 वर्षीय बेटी बेबी सारथी, 29 जून को अचानक लापता हो गई थी. मासूम बच्ची घर से दुकान कुछ सामान लेने निकली थी, फिर उसका कुछ पता नहीं चला था. परिजन की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. इस बीच 15 जुलाई को तिवारीपारा में उसके घर से कुछ ही दूरी पर तालाब किनारे बच्ची का कंकाल मिला था. घटना की गम्भीरता को देखते हुए बिलासपुर से फोरेंसिक ( FSL ) की टीम मौके पर पहुंची थी. बच्ची का जो कंकाल मिला था, उसमें शरीर का पूरा हिस्सा नहीं था. परिजन ने उसके कपड़े से पहचान की थी, क्योंकि लापता के दिन उसने जो कपड़ा पहना था, वही कपड़ा कंकाल के साथ मिला है.फिलहाल, पुलिस को मेडिको लीगल जांच रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट से ही खुलासा होगा कि आखिर मासूम बच्ची की मौत कैसे हुई थी. घटना के हालात को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची की हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस की तफ़्तीश और मेडिको लीगल रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने भी मौके का मुआयना किया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!